हरिद्वार: शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे जा रहे हैं. श्यामपुर थाना क्षेत्र में जहां अज्ञात चोरों ने एक परचून की दुकान का ताला तोड़ा और वहां से सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया, तो वहीं कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक फैक्ट्री के अंदर रखे तारों के कई बंडल उड़ा लिए और किसी को हवा भी नहीं लगी. दूसरी ओर सिडकुल में सड़क किनारे खड़ी एक बाइक का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे चोर को लोगों ने धर दबोचा. वहीं रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी एक ई-रिक्शा पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
श्यामपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगदीश चंद्र जोशी निवासी ग्राम गाजीवाली श्यामपुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि घर के बाहर ही उसकी परचून की दुकान है. सोमवार की मध्य रात्रि दुकान का दरवाजा तोड़कर चोर सामान चोरी कर ले गए. लगभग साढ़े तीन बजे उनकी आंख खुली. बाहर आने पर दुकान खुली देख उनके होश उड़ गए. अंदर जाकर देखा तो दुकान से मैगी के पैकेट, पेस्ट, चाकलेट बॉक्स, रस के पैकेट, नोट बुक के साथ ही पांच हजार से अधिक की नकदी गायब मिली. एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार पुलिस को स्नेचरों की खुली चुनौती, चंद घंटे में दो महिलाओं की चेन लूटी
फैक्ट्री से लाखों का तार चोरी:रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने फैक्ट्री के गोदाम में रखे तार के कई बंडल चोरी कर लिए. रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमित सिंह निवासी दादूपुर गोविंदपुर निकट बालकुंज बहादराबाद ने शिकायत देकर बताया कि दादूपुर गोविंदपुर में उन्होंने एक फैक्ट्री किराये पर ले रखी है. सोमवार की रात गोदाम में रखे 15 वायर के बंडल चोरी कर लिए गए. सुबह गोदाम पहुंचने पर उन्हें वायर के बंडल गायब मिले. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.