उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यावरण संरक्षण के नाम पर असफल रही केंद्र सरकार- रिद्धिमा पांडे - नमामि गंगे योजना

लोगों के बीच पर्यावरण प्रेमी के रूप में लोकप्रिय रिद्धिमा पांडे ने पर्यावरण संरक्षण पर सरकार की कोशिशों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सरकार उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी.

रिद्धिमा पांडे ने पर्यावरण संरक्षण के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को असफल बताया
रिद्धिमा पांडे ने पर्यावरण संरक्षण के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को असफल बताया

By

Published : Jun 5, 2021, 7:44 PM IST

ऋषिकेश: विश्व स्तर पर पर्यावरण प्रेमी के तौर पर विख्यात रिद्धिमा पांडे ने पर्यावरण संरक्षण के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कोशिशों को नाकाम बताया है. उनका साफ कहना है कि केंद्र सरकार की पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनाई जा रही नीति से वह संतुष्ट नहीं हैं. रिद्धिमा ने सरकार की नमामि गंगे योजना के क्रियान्वयन पर भी सवाल खड़े किए हैं.

पर्यावरण प्रेमी ने साधा केंद्र सरकार के नमामि गंगे योजना पर निशाना

दरअसल, रिद्धिमा पांडे शनिवार को राजाजी टाइगर रिजर्व की गौहरी रेंज में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी. इसी बीच उन्होंने मीडिया कर्मियों से पर्यावरण संरक्षण को लेकर बातचीत की. देश में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने साफगोई से कहा कि वह केंद्र की मोदी सरकार की नीति से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने पर्यावरण को लेकर सरकार से जो उम्मीद की थी उस पर सरकार खरी नहीं उतरी.

पढ़ें:ऋषिकेश में बन रहा शहीद द्वार, शहीद राकेश डोभाल की बेटी ने किया शिलान्यास

केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना पर उठाया सवाल

नमामि गंगे योजना पर भी सवाल खड़े करते हुए उन्होंने बताया कि कुछ वक्त पहले वह एक वन क्षेत्र में डॉक्यूमेंटरी शूट करने के लिए गई थीं. इस दौरान नमामि गंगे योजना के तहत उक्त फॉरेस्ट एरिया में फैंसिंग के बीच कुछ पौधे लगे थे, लेकिन नजदीक जाकर पता चला कि मिट्टी में गड्डा खोदकर महज एक लकड़ी खड़ी कर दी गई है.

इसके अलावा उन्होंने गंगा स्वच्छता पर भी खुलकर बात की कहा कि लॉकडाउन में गंगा खुद साफ हो गई थी. जाहिर है कि लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. वह गंदगी नहीं फैलाएंगे, तो निश्चित तौर पर गंगा स्वतः ही साफ हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details