हरिद्वार: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश में आयोजित कराई जाने वाली एई/जेई और पटवारी भर्ती परीक्षा में अभी तक फरार चल रहे मंगलौर के पूर्व भाजपा नेता सहित कुल 3 आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है. जिसके बाद शनिवार देर रात एसएसपी हरिद्वार ने तीनों फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. साथ ही पुलिस टीम को फरार चल रहे इन आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के भी सख्त निर्देश दिए हैं.
बता दें पिछले कुछ दिनों से लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जाने वाली एई/जेई और पटवारी भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने और नकल कराए जाने के बाद से गठित की गई. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी दबाव बना हुआ है. इस मामले में पुलिस अभी तक एई-जेई प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में 6 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर 13 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. इसके बावजूद अभी भी कई ऐसे आरोपी पुलिस के शिकंजे से बाहर हैं. जिनका इस प्रकरण में बड़ा रोल है.