उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ से पहले काम नहीं पूरा करने वालों का टेंडर होगा निरस्त, मेला अधिकारी दीपक रावत ने दी चेतावनी - Kumbh Mela news

मेला अधिकारी दीपक रावत के नेतृत्व में मेला नियंत्रण कक्ष में शनिवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

haridwar
मेला अधिकारी दीपक रावत के नेतृत्व में बैठक

By

Published : Feb 22, 2020, 11:08 PM IST

हरिद्वार:मेला अधिकारी दीपक रावत के नेतृत्व में मेला नियंत्रण कक्ष में शनिवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान मेला अधिकारी दीपक रावत ने अन्य अधिकारियों को तय समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने मेला कार्यों की प्रगति की मॉनिटरिंग के लिए विभागों को सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा. वहीं मेला अधिकारी ने बताया कि जो कार्य कुंभ मेले से पहले पूरे नहीं होंगे, उनके टेंडर निरस्त कर दिए जाएंगे.

मेला अधिकारी दीपक रावत के नेतृत्व में बैठक

मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि जिन कार्यों के लिए प्रतिबंध हो चुके हैं, ऐसे कार्यों की जमीनी स्तर पर समीक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिन विभागों के कार्यों की गति काफी धीमी है, उनको निर्देश जारी किया जा चुका है. जिनकी देखरेख के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़े:आज सीएम त्रिवेंद्र का प्रतापनगर दौरा, दे सकते हैं कई सौगात

वहीं हरिद्वार कुंभ शासन-प्रशासन और पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. यही वजह है कि कुंभ के सफल आयोजन के लिए बैठकों का दौर लगातार जारी है, साथ ही अधिकारियों द्वारा कुम्भ मेले के लिए हो रहे कार्यों की समीक्षा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details