लक्सर: अवैध खनन की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम ने रामपुर रायघटी में खनन के एक भंडारण पर छापेमारी की. जांच में भंडारण में अवैध खनन की पुष्टि हुई, जिसके बाद टीम ने भंडारण को सील कर दिया है. एसडीएम ने इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है.
रामपुर रायघटी क्षेत्र के ग्रामीण कई दिनों से क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत एसडीएम से कर रहे थे. एसडीएम ने प्रभारी तहसीलदार मुकेश रमोला के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस व खनन विभाग की एक टीम बनाकर जांच के आदेश दिए. मंगलवार को रामपुर रायघटी में स्थित भंडारण पर पहुंचकर टीम ने जांच की.