उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपर मेला अधिकारी से मारपीट मामले में साधु-संतों ने दी प्रतिक्रिया, कार्रवाई की मांग - Haridwar Mahakumbh Latest News

साधु-संतों ने अपर मेला अधिकारी प्रकरण पर प्रतिक्रिया दी है.

response-of-saints-in-case-of-assault-on-additional-mela-officer
अपर मेला अधिकारी से मारपीट मामले में साधु-संतों ने दी प्रतिक्रिया

By

Published : Apr 2, 2021, 5:28 PM IST

हरिद्वार: निर्मोही अखाड़े में अपर मेला अधिकारी के साथ हुई मारपीट पर अब साधु संतों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. साधु-संतों का कहना है कि अपर मेला अधिकारी हरबीर के साथ हुई इस घटना पर वह खेद प्रकट करते हैं. संतों ने कहा जिन्होंने भी यह किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं.

अपर मेला अधिकारी से मारपीट मामले में साधु-संतों ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि बीते देर रात बैरागी कैंप में व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे अपर मेला अधिकारी के साथ निर्मोही अखाड़े के संतों ने मारपीट की थी. जिसकी सूचना पर कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल भी मौके पर पहुंचे थे. अब साधु संतों ने इस घटना की निंदा की है. साधु-संतों का कहना है कि अधिकारियों का कार्य व्यवस्था करना है, किसी भी अधिकारी के साथ इस तरह की हरकत करना गलत है. अधिकारियों को अपनी शिकायत में बताएंगे तभी तो अधिकारी समस्या का हल करेंगे. जिन्होंने भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

पढ़ें-कुंभ में अव्यवस्थाओं से नाराज संतों ने अपर मेलाधिकारी को पीटा, अखाड़ा परिषद ने बुलाई बैठक

वहीं, कुंभ मेले के बैरागी थाने में निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष राजेंद्र दास के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने को लेकर तहरीर दी गई है. हरिद्वार न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने थाने में तहरीर देकर राजेंद्र दास महाराज सहित अज्ञात संतों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है.

पढ़ें-माफिया को सीएम त्रिवेंद्र की चेतावनी, कहा- प्रदेश में नहीं पनपने देंगे भ्रष्टाचार

तहरीर में कल अपर जिलाधिकारी हरवीर सिंह के साथ कि गई मारपीट के आरोप लगाया गया है. अरुण भदौरिया ने बताया कि बिजली की समस्या को लेकर राजेंद्र दास महाराज ने षड्यंत्र रचकर अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह को धोखे से अखाड़े में बुलाया. जिसके बाद उन पर जानलेवा हमला किया गया. कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल का कहना है कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details