हरिद्वार: निर्मोही अखाड़े में अपर मेला अधिकारी के साथ हुई मारपीट पर अब साधु संतों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. साधु-संतों का कहना है कि अपर मेला अधिकारी हरबीर के साथ हुई इस घटना पर वह खेद प्रकट करते हैं. संतों ने कहा जिन्होंने भी यह किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं.
बता दें कि बीते देर रात बैरागी कैंप में व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे अपर मेला अधिकारी के साथ निर्मोही अखाड़े के संतों ने मारपीट की थी. जिसकी सूचना पर कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल भी मौके पर पहुंचे थे. अब साधु संतों ने इस घटना की निंदा की है. साधु-संतों का कहना है कि अधिकारियों का कार्य व्यवस्था करना है, किसी भी अधिकारी के साथ इस तरह की हरकत करना गलत है. अधिकारियों को अपनी शिकायत में बताएंगे तभी तो अधिकारी समस्या का हल करेंगे. जिन्होंने भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
पढ़ें-कुंभ में अव्यवस्थाओं से नाराज संतों ने अपर मेलाधिकारी को पीटा, अखाड़ा परिषद ने बुलाई बैठक