हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान पतंजलि योगपीठ द्वारा पूरे देश में एक करोड़ पौधे लगाने का संकल्प भी लिया गया. इस दौरान बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि योगपीठ के आचार्यकुलम में पौध लगाने के अभियान की शुरूआत की.
इस दौरान पतंजलि योगपीठ द्वारा पूरे देश में आंवला, एलोवेरा सहित तमाम जड़ी-बूटियों के एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि भारत योग, आयुर्वेद और ऋषियों की भूमि हैं. जब भी कोई भारत की तरफ देखे तो यहां योग, आयुर्वेद दिखना चाहिए. ऐसे में हम एक करोड़ पौधे पूरे देश भर में लगाने का संकल्प लिया गया है.