उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी गन्ना समिति के नामित डेलीगेट्स को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता नाखुश, विधायक का किया घेराव - लक्सर हिंदी समाचार

लक्सर के सहकारी गन्ना समिति में दो अगल-अलग राजनीतिक पार्टियों के डेलीगेट्स को नामित किए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. ऐसे में कार्यकर्ताओं ने विधायक का घेराव कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

नामित डेलीगेट्स को लेकर भाजपाइयों में नाराजगी

By

Published : Nov 23, 2019, 6:43 PM IST

लक्सर:नगर के सहकारी गन्ना समिति में शासन द्वारा नामित किए गए डेलिगेट्स को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है. ऐसे में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को लक्सर विधायक संजय गुप्ता का घेराव किया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि डेलिगेट्स के चयन में उनकी अनदेखी कर समिति में अन्य दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं को नामित किया गया है.

नामित डेलीगेट्स को लेकर भाजपाइयों में नाराजगी.

बता दें हाल ही में संपन्न हुए सहकारी गन्ना विकास समिति की चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो गई थी. जिसके बाद शासन की ओर से सिमिति के अध्यक्ष पद पर दो लोगों को नामित किया गया था. ऐसे में शासन द्वारा नामित किये गए इन दोनों डेलिगेट्स को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. उनका कहना है कि शासन ने पार्टी कार्यकर्ताओं की खुलेआम उपेक्षा की है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 24 नवंबर को सरकार मनाएगी स्व. बहुगुणा का जन्मशताब्दी दिवस, ये करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

वहीं, इस मामले में विधायक संजय गुप्ता ने आक्रोशित कार्यकर्ताओं को किसी तरह शांत किया. इस दौरान विधायक गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनकी उपेक्षा कतई भी नहीं की जाएगी. साथ ही उनकी मांग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के सामने उठाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details