रुड़की: ढंडेडी ख़्वाजगीपुर गांव में मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. जिसके बाद वन विभाग की टीम मगरमच्छ को अपने साथ ले गई, तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
गांव में मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन कर्मियों ने बड़ी मशक्कत से पकड़ा - वन कर्मी आरिफ अली
रुड़की के ढंडेडी गांव में अचानक मगरमच्छ के आने से गांव वालों में दहशत फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा. मगरमच्छ को पकड़कर बाणगंगा नदी में छोड़ दिया गया.
ग्रामीणों में फैली दहशत: जानकारी के मुताबिक हरिद्वार बाईपास स्थित ढंडेडी ख़्वाजगीपुर गांव के तालाब में ग्रामीणों को एक मगरमच्छ दिखाई दिया. दरअसल मगरमच्छ तालाब से बाहर निकल गया था. इसी दौरान कुछ ग्रामीण वहां से गुजर रहे थे. मगरमच्छ को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई. गांव में मगरमच्छ होने की सूचना आग की तरह फैल गई. वहीं कुछ देर बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद गांव में मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग को दी गई.
यह भी पढ़ें:रिखणीखाल धुमाकोट में बाघों का खौफ, घरों में दुबके ग्रामीण, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त
कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया मगरमच्छ: सूचना मिलते ही तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता हासिल की. तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. जिसके बाद वन विभाग की टीम मगरमच्छ को अपने साथ लेकर चली गई. टीम द्वारा मगरमच्छ को लक्सर स्थित बाणगंगा नदी में छोड़ा गया है. वन कर्मी आरिफ अली ने बताया कि ढंडेडी ख़्वाजगीपुर गांव में मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पर टीम पहुंची थी, जिसके बाद मगरमच्छ को पकड़ कर लक्सर की बाणगंगा नदी में छोड़ा गया है.