उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ कोविड टेस्ट फर्जीवाड़ा: मैक्स कॉरपोरेट सर्विस कंपनी और नलवा लैब के अधिकारियों से हुई घंटों पूछताछ - kumbh corona fake test

कुंभ कोविड टेस्ट फर्जीवाड़ा
कुंभ कोविड टेस्ट फर्जीवाड़ा

By

Published : Jun 24, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 8:00 PM IST

13:15 June 24

तीनों आरोपी कंपनियों के प्रतिनिधियों से हरिद्वार में हुई पूछताछ

कुंभ कोविड टेस्ट फर्जीवाड़ा

हरिद्वार:कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले में गुरुवार को आरोपित कंपनी मैक्स कॉरपोरेट सर्विस और उसकी अनुबंधित लैब (हिसार की नलवा) के अधिकारी हरिद्वार पहुंचे, जहां हरिद्वार सीडीओ (मुख्य विकास अधिकारी) सौरव गहरवार की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने कंपनी और टेस्टिंग लैब के अधिकारियों से घंटों पूछताछ की.

छह घंटे चली पूछताछ

जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई जांच टीम ने जिला मुख्यालय रोशनाबाद स्थित विकास भवन में सीडीओ सौरभ गहरवार के कार्यालय पर आरोपित फर्म मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के प्रतिनिधि व हिसार (हरियाणा) की नलवा लैब के प्रतिनिधि अपना पक्ष रखने पहुंचे जबकि दिल्ली की लाल चंदानी लैब के संचालकों ने सोमवार को हरिद्वार आने के लिए कहा है. मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के प्रतिनिधियों से सीडीओ सौरव गहरवार ने अपने कार्यालय में पूछताछ की. बंद कमरे में करीब 6 घंटे पूछताछ चली.

पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना जांच फर्जीवाड़े की खुल सकती हैं कई परतें, जांच जारी

मैक्स कॉरपोरेट सर्विस से मांगे गए दस्तावेज

पूछताछ खत्म होने के बाद सीडीओ सौरव गहरवार ने बताया कि जांच कमेटी ने मैक्स कॉरपोरेट सर्विस से कुछ और अहम दस्तावेज मांगे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही सभी तथ्य सामने आ जाएंगे. उन्होंने बताया कि तीसरी आरोपी कंपनी लाल चंदानी लैब ने सोमवार को पेश होने की बात कही है.

लैब पर डाली जिम्मेदारी

वहीं, मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के प्रतिनिधियों का कहना है कि जांच अधिकारी को सारी जानकारी दी गई है. जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है. दोनों लैब के साथ उनका एग्रीमेंट था लेकिन टेस्टिंग करना लैब की जिम्मेदारी थी. इस विषय पर ही जांच की जा रही है. जो एक लाख टेस्टिंग का मामला सामने आ रहा है वो नलवा लैब का है. मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के प्रतिनिधियों अंबिका पंत और शरद पंत का कहना है कि मैक्स कॉरपोरेट सर्विस ने टेस्टिंग नहीं की है. जिस लैब द्वारा टेस्टिंग की गई है उससे सवाल नहीं किए जा रहे हैं. हमें बिना वजह इस मामले में घसीटा जा रहा है. हमारे द्वारा सिर्फ इन दोनों लैब को कार्य करने को दिया गया था.

एसआईटी जांच भी जारी

उधर, फर्जी टेस्टिंग मामले पर एसएसपी द्वारा बनाई गई एसआईटी द्वारा भी जांच की जा रही है. एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि फर्जी टेस्टिंग मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही एसआईटी का गठन किया गया था और इस मामले में जांच की जा रही है. फर्जी टेस्टिंग मामले में संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. पूछताछ के लिए जब भी एसआईटी उन्हें बुलाए वो पूरा सहयोग करें.

गौर हो कि महाकुंभ 2021 में आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जांच के लिए कई प्राइवेट लैब को अधिकृत किया गया था, जिनका कार्य हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना टेस्ट करना था. इनको तय मानकों के अनुसार भुगतान भी किया जाना था. जांच के दौरान पाया गया कि कुछ लैब द्वारा कोविड जांच में हेराफेरी की गई है जिसके बाद प्रशासन द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में एक जांच कमेटी बनाई गई. टीम ने आरोपित फर्मों को उसके समक्ष उपस्थित होने के लिए 24 जून तक का समय दिया था. जिसके बाद आज आरोपित मैक्स कॉर्पोरेट सर्विस और हिसार हरियाणा की नलवा लैब के प्रतिनिधि हरिद्वार के विकास भवन पहुंचे थे.

Last Updated : Jul 17, 2021, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details