उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: इलाज कराने ऋषिकेश एम्स पहुंचा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव - रुड़की न्यूज

रुड़की के एक गांव से एम्स ऋषिकेश इलाज कराने पहुंचे एक युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के गांव पहुंच कर उसके परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया है.

roorkee
इलाज कराने ऋषिकेश एम्स पहुंचा युवक कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 9, 2020, 1:43 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के इकबालपुर खाताखेड़ी का रहने वाला एक युवक ऋषिकेश के एम्स में इलाज कराने गया था. वहां उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट हो गई है. युवक को एम्स में आइसोलेट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें मरीज के संपर्क में जो लोग आए हैं, उनका पता लगाने में जुट गई हैं.

इलाज कराने ऋषिकेश एम्स पहुंचा युवक कोरोना पॉजिटिव.

बीते दिन सीएमओ सरोज नैथानी रुड़की पहुंची. जिस अस्पताल में युवक का अल्ट्रासाउंड किया गया था उसे सील कराया. अल्ट्रासाउंड करने वाली डॉक्टरों की टीम को क्वारंटाइन कर दिया. इस दौरान जो लोग कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए हैं उनकी भी जांच कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें: कोरोना : महाराष्ट्र में 19000 से ज्यादा रोगी, देश में संक्रमितों की संख्या 56 हजार के पार

वहीं, सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया, कि खाताखेड़ी गांव निवासी युवक का पिछले दो महीने से एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा था. 22 अप्रैल को ऋषिकेश से वो गांव वापस आया था, जिसके बाद 5 और 6 मई को रुड़की के दो निजी अस्पतालों में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया. इसके बाद वो एम्स चला गया, जहाँ जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के गांव पहुंच कर उसके परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details