उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोलानी नदी के टूटे बांध का रिपेयर वर्क शुरू, सिंचाई विभाग ने हाथ कर दिए थे खड़े

जिस बांध के टूटने से पूरा लक्सर क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गया था, उस बांध का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है. सिंचाई विभाग ने इस बांध को बनाने में हाथ खड़े कर दिए थे. उसके बाद ही सरकार के संबंधित अधिकारियों द्वारा इस बांध को बनाने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 15, 2023, 5:09 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 5:55 PM IST

सोलानी नदी के टूटे बांध का रिपेयर वर्क शुरू

लक्सर: क्षेत्र के कुआंखेड़ा गांव से मोहम्मदपुर में स्थित क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. सिंचाई विभाग द्वारा हाथ खड़े करने के बाद अब पीडब्ल्यूडी द्वारा इस बांध की मरम्मत कराई जा रही है.

गौरतलब है कि ये वही बांध है, जिसके टूटने के बाद पूरा लक्सर क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गया है. अभी भी क्षेत्र में चारों तरफ पानी ही पानी है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी युद्ध स्तर पर मरम्मत के कार्य करने में लगे हुए हैं. वहीं, सहायक अभियंता ललित मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि यह बांध ज्यादा बरसात होने और सोलानी नदी के जलस्तर की वजह से टूट गया था. जिससे लक्सर में पानी ज्यादा बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि इस बांध पर करीब 2 किलोमीटर टाइल्स पीडब्ल्यूडी द्वारा लगाई गई हैं. यह बांध सिंचाई विभाग की ओर से बनाया हुआ है.
ये भी पढ़ें:Malan Bridge News: मालन पुल टूटने से 60 हजार की आबादी का रास्ता बंद, वैकल्पिक मार्ग पर काम शुरू

सिंचाई विभाग ने इस बांध को बनाने में हाथ खड़े कर दिए थे. उसके बाद ही सरकार के संबंधित अधिकारियों द्वारा इस बांध को बनाने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दी गई. जिससे पीडब्ल्यूडी के सभी अधिकारियों द्वारा इस पर युद्ध स्तर से काम किया जा रहा है. दो-तीन दिन में इस बांध को पूरी तरह से बना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी क्षेत्र में सड़कें बरसात की वजह से टूट गई हैं, उन पर भी पानी उतरने के बाद काम शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:'मिस्टर सिन्हा, मुझे तुरंत समाधान चाहिए'...मालन पुल टूटने पर भड़कीं स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, आपदा सचिव को फटकार

Last Updated : Jul 15, 2023, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details