हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में जिला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है. आज मंगलवार को भी जिला प्रशासन ने वाल्मीकि चौक से हरकी पैड़ी तक के बाजार से अतिक्रमण हटाया. हालांकि, ज्यादातर व्यापारियों ने अपनी दुकानों से खुद-ब-खुद अतिक्रमण हटा लिया था. अभियान के तहत कुछ ही जगह पर जिला प्रशासन को मेहनत करने की आवश्यकता पड़ी. एक जगह पर प्रशासन की व्यापारियों के साथ नोकझोंक भी हुई.
अतिक्रमण को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन और व्यापारियों के बीच एक बैठक भी हो चुकी है, जिसमें व्यापारियों ने ऑफ सीजन में दुकानों से खुद-ब-खुद अतिक्रमण हटाने की बात कही थी. अतिक्रमण हटाने पहुंचे एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि बाजार से चिन्हित किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि व्यापारियों के साथ हुई बैठक के बाद अधिकतर व्यापारियों द्वारा खुद ही अतिक्रमण हटाया लिया, जो भी कार्रवाई की जा रही है वह नियमों के आधार पर हो रही है.