रुड़की: पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर जेठ और ननदोई ने विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. विरोध करने पर आरोपियों ने विवाहिता की पिटाई भी की. पीड़िता ने मामले में सिविल लाइन कोतवाली में पुलिस के पास शिकायत दर्ज की है. महिला ने ससुराल पक्ष पर कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी साल 2018 में लंढौरा क्षेत्र निवासी एक युवक से हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिन पहले रात के समय जब वह अपने कमरे में आराम कर रही थी, तभी उसका जेठ और ननदोई वहां आ धमके. दोनों ने उसे डरा धमकाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. जब उसने विरोध किया तो दोनों ने उसकी पिटाई कर डाली. घटना के समय उसका पति घर पर नहीं था.