हरिद्वारः कोरोना वायरस इंसानों के लिए आफत बनकर आया है तो बेजुबान जानवरों के लिए वरदान साबित हुआ है. लॉकडाउन के बीच लोग अपने घरों में कैद है. वहीं, जानवर अब खुली हवा में सांस ले रहे हैं. इंसानों की चहल कदमी थम जाने के बाद जंगली जानवर जंगलों से बाहर सड़कों और रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है. जहां पर बारहसिंघा और हिरण का एक झुंड सड़कों पर घूमता नजर आया.
रिहायशी इलाके में पहुंचा बारहसिंघा का झुंड. दरअसल, हरिद्वार में पार्क क्षेत्र से सटे शिवालिक नगर की सड़कों पर लगातार जंगली जानवर आ रहे हैं. बीती देर रात भी बारहसिंघा और हिरन का एक झुंड सड़कों पर घूमता नजर आया. मामले पर डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि हरिद्वार का कई क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है. इन क्षेत्रों में जंगली जानवरों का लगातार आना जाना होता है, लॉकडाउन के चलते लोग सड़कों पर कम है. इस वजह से जंगली जानवरों का इस क्षेत्र में आना स्वाभाविक है.
ये भी पढ़ेंःLOCKDOWN: दुधमुहे बच्चे को गोद में लेकर सड़क पर पैदल ही निकली बेबस मां
उन्होंने कहा कि मामले को लेकर वन विभाग की टीम को निर्देशित किया है. हरिद्वार की सभी रेंज से जानवरों के इन क्षेत्रों में आने की सूचनाएं कंट्रोल रूम को दी जा रही है. इस समय उनका फोकस हाथी और गुलदार के मूवमेंट पर है. इसके लिए कई क्षेत्रों पर वन पहरी और फॉरेस्ट गार्ड भी तैनात किए गए हैं. साथ ही सुरक्षा दस्ता भी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं.
डीएफओ अकाश वर्मा ने जनता से अपील की है कि जंगली जानवरों के शहर में आने की सूचना तुरंत वन विभाग के कंट्रोल रूम में दें या पुलिस को सूचित करें. इसके साथ ही अपने घरों की लाइट भी जलाकर रखें. जिससे जंगली जानवर शहर में ना आ सके. बता दें कि हरिद्वार में जंगली जानवर कई बार आतंक मचाते हैं. जिस पर वन विभाग विभाग इन जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने में नाकाम साबित होता है.