उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति स्नान पर नहीं होगी रजिस्ट्रेशन की जरूरत, बेरोकटोक आ सकेंगे श्रद्धालु - हरिद्वार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

मकर संक्रांति स्नान को हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार सकते हैं. उनको अब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने जरूरत नहीं है.

Haridwar Makar Sankranti bath
हरिद्वार न्यूज

By

Published : Jan 6, 2021, 11:00 PM IST

हरिद्वार:कुंभ मेले को लेकर अभी शासन द्वारा नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है लेकिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. श्रद्धालु हरिद्वार में मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आ सकते हैं. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की अब श्रद्धालुओं को कोई जरूरत नहीं होगी.

कुंभ मेला पुलिस भी 14 जनवरी मकर सक्रांति स्नान को लेकर पूरी तैयारियां कर रही है. इसके लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी. मेला पुलिस द्वारा स्नान को लेकर 24 सेक्टर बनाए गए हैं. श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने की वजह से ट्रैफिक को देखते हुए मेला पुलिस द्वारा टीम बनाकर निरीक्षण किया जाएगा, जिससे जाम की स्थिति से निपटा जा सके.

आईजी संजय गुंज्याल का कहना है कि 10 तारीख को पांच कंपनी पैरामिलिट्री कि हरिद्वार आएगी. साथ ही जो होमगार्ड की यूनिट है भी 10 तारीख को आएगी. कुंभ का नोटिफिकेशन में नहीं आया है. 14 तारीख को मकर सक्रांति स्नान होना है, ऐसे में कुंभ मेला पुलिस को अनुभव की जरूरत है, क्योंकि कई ऐसे पुलिस के अधिकारी हैं, जिनको कुंभ स्नान का अनुभव नहीं है. इसी को लेकर डीजीपी द्वारा निर्देश दिया गया था कि यह स्नान कुंभ मेला पुलिस के द्वारा कराया जाए.

पढ़ें- बंशीधर के बिगड़े बोल पर CM त्रिवेंद्र ने ट्वीट कर इंदिरा से मांगी माफी

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि मकर सक्रांति स्नान को देखते हुए 24 सेक्टर बनाए गए हैं. इसमें एक रेलवे का सेक्टर भी बनाया है. यह पहली बार किया गया है. रेलवे में पांच थाने और चौकी है. इस सेक्टर में सीओ एसडीएम की नियुक्ति की जाएगी, क्योंकि हरिद्वार रेलवे स्टेशन, मोतीचूर, रायवाला ऋषिकेश हमारे कुंभ क्षेत्र में आते हैं. इसी कारण रेलवे को अलग से सेक्टर बनाया गया है. इसके साथ ही एक टीम बनाई जाएगी, जो मौके का निरीक्षण करेगी कि सड़कों के हो रहे निर्माण की वजह से किस क्षेत्र में डायवर्जन करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details