हरिद्वार: महाकुंभ 2021 से पहले फरवरी माह में पड़ने वाले पर्व स्नानों को लेकर जिला पुलिस और कुंभ पुलिस अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. शिवरात्रि के शाही स्नान से पूर्व फरवरी माह में पड़ने वाले मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी और माघ पूर्णिमा के स्नान पर भी श्रद्धालुओं को अपना रजिस्ट्रेशन कराकर ही हरिद्वार आना होगा. अगर कोई श्रद्धालु बिना रजिस्ट्रेशन आता है तो उसे स्नान की अनुमति नहीं दी जाएगी.
मेला आईजी संजय गुंज्याल का कहना है कि स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे पूर्व की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. इसके बाद ही उन्हें पोर्टल के माध्यम से पास दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के लिए एक पोर्टल बनाया गया है. इसके माध्यम से आने वाले हर यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसलिए यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को अपना रजिस्ट्रेशन कर ही हरिद्वार आना चाहिए.