उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फरवरी में पड़ने वाले स्नान के लिए भी रजिस्ट्रेशन जरूरी, बिना पास नहीं होगा स्नान - हरिद्वार कुंभ में फरवरी माह के स्नान के लिए रजिस्ट्रेशन पास जरूरी

फरवरी माह में पड़ने वाले पर्व स्नानों को लेकर जिला पुलिस और कुंभ पुलिस अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है.

Haridwar Kumbh
फरवरी माह में पड़ने वाले स्नान के लिए भी रजिस्ट्रेशन जरूरी

By

Published : Feb 9, 2021, 4:12 PM IST

हरिद्वार: महाकुंभ 2021 से पहले फरवरी माह में पड़ने वाले पर्व स्नानों को लेकर जिला पुलिस और कुंभ पुलिस अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. शिवरात्रि के शाही स्नान से पूर्व फरवरी माह में पड़ने वाले मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी और माघ पूर्णिमा के स्नान पर भी श्रद्धालुओं को अपना रजिस्ट्रेशन कराकर ही हरिद्वार आना होगा. अगर कोई श्रद्धालु बिना रजिस्ट्रेशन आता है तो उसे स्नान की अनुमति नहीं दी जाएगी.

फरवरी माह में पड़ने वाले स्नान के लिए भी रजिस्ट्रेशन जरूरी.

मेला आईजी संजय गुंज्याल का कहना है कि स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे पूर्व की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. इसके बाद ही उन्हें पोर्टल के माध्यम से पास दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के लिए एक पोर्टल बनाया गया है. इसके माध्यम से आने वाले हर यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसलिए यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को अपना रजिस्ट्रेशन कर ही हरिद्वार आना चाहिए.

ये भी पढ़ें:महाकुंभ 2021 के लिए तैयार हरिद्वार, भव्य और दिव्य होगा मेला इस बार

वहीं, कुंभ को लेकर रेलवे की तैयारियों पर बोलते हुए एडीआरएम मानसिंह मीणा ने बताया कि रेलवे की सभी तैयारियां पूरी हैं. कोरोना को देखते हुए इस बार कोई नई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जाएंगी. हालांकि प्रदेश की डिमांड के अनुसार ट्रेन चलाने की व्यवस्था की गई है. जैसी डिमांड प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी, उसी के अनुरूप व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि कोविड को लेकर केंद्र की एसओपी के अनुसार ही रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट और ऑनलाइन पास को चेक किया जाएगा. इनके अलावा जो भी गाइडलाइन प्रदेश सरकार द्वारा लागू की जाएगी, उनका पालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details