उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुर्घटनाओं से बचाव के लिए वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर, लोगों से की ये अपील - Reflectors installed

तहसील प्रशासन लक्सर (Laksar Tehsil Administration) और शुगर मिल प्रबंधन की ओर से घने कोहरे से होने वाली दुर्घटना व जन हानि के बचाव के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए (Reflectors in Laksar Vehicles) गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 17, 2022, 2:25 PM IST

लक्सर:प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में कोहरा हादसे का कारण बनता रहता है. क्योंकि कोहरा लगने के कारणविजिबिलिटी कम हो जाती है. जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. तहसील प्रशासन लक्सर (Laksar Tehsil Administration) और शुगर मिल प्रबंधन की ओर से घने कोहरे से होने वाली दुर्घटना व जन हानि के बचाव के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए (Reflectors in Laksar Vehicles) गए.

घने कोहरे के चलते होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए तहसील प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. एसडीएम (Laksar SDM) गोपाल राम बिनवाल ने कोतवाली पुलिस को साथ लेकर शुगर मिल प्रबंधन के माध्यम से मिल परिसर में वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने के लिए अभियान चलाया. इसके साथ ही इसमें वाहनों को धीमी गति से चलाने के साथ ही अन्य सावधानियां बरतने की अपील की. इस मौके पर लकसर शुगर मिल के महाप्रबंधक अजय खंडेलवाल ने और प्रशासनिक अधिकारी पंकज सक्सेना ने कहा कि सभी लोगों को मिलकर यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए.
पढ़ें-डोभ श्रीकोट के पास ओवरटेक करने के चक्कर में खाई में गिरी स्कूटी, दो सवार घायल

क्योंकि इससे जहां हम सुरक्षित रहते हैं. वहीं लोगों की जिंदगी बचती है. इसलिए सावधानियां बरतनी चाहिए. उन्होंने शुगर मिल में आने वाले गन्ना किसानों से अपने परिवार व ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को अपने वाहनों पर घने कोहरे में घटना से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर लगाने की अपील की. जिससे घने कोहरे में वाहन और दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सके. उन्होंने कहा कि रिफ्लेक्टर लगाने के कार्यक्रम को नियंत्रण जारी रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details