लक्सर: सालों पहले मर चुकी महिला की करोड़ों रुपए की जमीन को फर्जी तरीके से बेचने के मामले में अब एसआईटी जांच कर सकती है. मामले की प्राथमिक जांच में बड़े स्तर पर धोखाधड़ी की पुष्टि होने के बाद एसडीएम ने डीएम से मामला एसआईटी को भेजने की सिफारिश की है.
दरअसल, एडवोकेट महेश चौहान ने एसडीएम पूरन सिंह राणा से इस मामले की शिकायत की थी. उनका कहना था कि पंजाब निवासी महिला रामप्यारी के नाम से उनके गांव में करीब 55 हेक्टेयर (800 बीघा) जमीन है. 45-50 साल पहले जब रामप्यारी गांव आई थीं तब उनकी उम्र लगभग 50 साल के करीब थी. इस लिहाज से उनका अब जीवित होना संभव नहीं है. इसके बावजूद रामप्यारी द्वारा लगातार जमीन के बैनामे किए जा रहे हैं. लेकिन, बैनामा पर रामप्यारी का फोटो न होकर किसी दूसरी महिला की फोटो लगी है.