हरिद्वार:प्रदेशभर में भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज बहुत ही शुभ दिन है, क्योंकि आज ही सावन का आखिरी सोमवार भी है. खास बात यह है कि इस बार सावन के पांच सोमवार पड़े हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित देवेंद्र आचार्य बताते हैं कि रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. आज बहनें अपने भाई के हाथों पर राखी बांधकर खुशहाली की कामना करती हैं, साथ ही भाई भी अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं.
इसलिए मनाया जाता है रक्षाबंधन
शास्त्रों के अनुसार एक बार देवासुर संग्राम हुआ. उस संग्राम में देवताओं की पराजय हो गई. तब इंद्र देव गुरु बृहस्पति के पास गए और उन्हें अपनी पराजय के बारे में बताया. साथ ही इंद्र ने कहा कि इस पराजय का बदला लेने के लिए हमें युद्ध तो करना ही होगा. यह बात इंद्राणी ने सुन ली. तब इंद्राणी ने कहा कि वो आप सभी के लिए एक रक्षा सूत्र तैयार करेंगी, जिसे विधि-विधान से ब्राह्मणों के द्वारा बंधवा लें. इसके बाद सभी देवताओं ने रक्षा सूत्र बांधा और विजय प्राप्त की. तभी से बहनों द्वारा भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधन का प्रचलन हो गया.