उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

REALITY CHECK: A1 कैटेगरी के इस रेलवे स्टेशन की सच्चाई है चौंकाने वाली, स्टेशन मास्टर ने दिया ये तर्क - ganga in haridwar

रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का ईटीवी भारत की टीम ने किया रियलिटी चेक.

A1 कैटेगरी रेलवे स्टेशन.

By

Published : Jun 5, 2019, 10:33 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड का सबसे व्यस्ततम एवं मुरादाबाद जोन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला रेलवे स्टेशन हरिद्वार है. करोड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन धर्मनगरी पहुंचते हैं. इनदिनों चारधाम यात्रा के कारण श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की भीड़ हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस चिलचिलाती गर्मी में ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी की क्या व्यवस्था है इसका रियलिटी चेक किया.

हरिद्वार रेलवे स्टेशन का रियलिटी चेक.

ईटीवी भारत की टीम जब ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था का जायजा लिया तो बेहद चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. धर्मनगरी के रेलवे स्टेशन पर लोग प्यास के मारे दर-दर भटकते नजर आए. रेलवे स्टेशन पर पानी के कई नल खराब हैं. कुछ एक ठीक नलों से पानी भरने के लिए यात्री लंबी लाइनों में लगने को मजबूर हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी द्वारा लगाए गए पानी के वेंडिंग मशीन भी खराब हैं. भीषण गर्मी में रेल से सफर कर रहे यात्रियों को पानी नहीं मिलने से बुरा हाल है.

खराब पानी का नल.

पढ़ें-नहीं रहे उत्तराखंड के 'प्रकाश', अमेरिका के अस्पताल में ली अंतिम सांस

हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह से जब इस बाबत बात की गई तो पहले उन्होंने दावा किया कि नियम के अनुसार ए1 कैटेगरी में शामिल हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जितनी व्यवस्थाएं होनी चाहिए वो सभी हैं. पीने के पानी की अच्छी-खासी व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर की गई है. वहीं, जब अधीक्षक से सूखे व खराब पड़े नलों और खराब वेंडिंग मशीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वेंडिंग मशीन का ठेका आईआरसीटीसी को दिया गया था, लेकिन नुकसान होने पर उन्होंने अपना ठेका वापस ले लिया.

पानी के लिए लगी लोगों की भीड़.

पढ़ें-सरकारी नौकरी छोड़ आए थे राजनीति में, बेदाग रहा 'सफेद कुर्ता'

इसके बाद हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने कहा कि रोडवेज की तरफ से हरिद्वार आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है. इसी वजह से रेलवे स्टेशन पर भीड़ का दबाव बढ़ गया है, जिस कारण यह सारी अनियमितताएं सामने आ रही हैं, लेकिन इन्हें जल्द ठीक कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details