हरिद्वार: देर रात वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना पर धर्मनगरी हरिद्वार के संतों ने दुःख व्यक्त किया है. संतों ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना के साथ साथ प्रदेश सरकार और वैष्णो देवी साइन बोर्ड से मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
31 दिसंबर की देर रात वैष्णों देवी मंदिर में हुई भगदड़ के बाद 12 लोगों के मरने की सूचना पर हरिद्वार के संतों ने दुख व्यक्त किया है. हरिद्वार के जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम ने घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा वे प्रदेश सरकार से मांग करेंगे कि मृतकों के परिजनों और घायलों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा दें.
पढ़ें-BJP के 6 दिग्गज ऋषिकेश से विधायक के दावेदार, देखें कैसा है इनका रिपोर्ट कार्ड
वहीं, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा मंदिर में हुई घटना बहुत ही दुखद है. वे मां भगवती से प्रार्थना करते हैं कि घटना में मारे गए लोगों को अपने घर में ही पुनर्जन्म दें. उन्होंने कहा वे जल्द ही जम्मू कश्मीर के राज्यपाल से बात करेंगे कि वे पीड़ित परिवारों से बात करें.