हरिद्वार:गंगा घाटों और शहर स्थित पार्कों की साफ-सफाई के लिए कई युवा आगे बढ़कर कार्य कर रहे हैं. इस कड़ी में बीइंग भगीरथ संस्था के कार्यकर्ताओं ने कनखल स्थित सती घाट पर सफाई अभियान चलाया. वहीं, हनुमानगढ़ी के समीप पार्क की भी साफ-सफाई कर पुरानी वस्तुओं और वॉल पेंटिंग्स के जरिए उसका सौन्दर्यीकरण किया.
संस्था के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि सती घाट पर फैली गंदगी को साफकर टीम के सदस्यों ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. साथ ही हनुमानगढ़ी स्थित विरान पड़े पार्क में साफ-सफाई और वॉल पेंटिग करके उसका सौन्दर्यीकरण किया गया. उन्होंने बताया कि इस पार्क को नगर निगम से गोद लेकर इसका सौन्दर्यीकरण करवाया जाएगा.