उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: नींद से जागा आबकारी विभाग, 'काले धंधे' पर कसा शिकंजा - हरिद्वार में कच्ची शराब नष्ट

रुड़की में इसी साल कच्ची शराब पीने के कारण 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद उम्मीद की जा रही था कि सोया हुआ पुलिस-प्रशासन और आबकारी विभाग नींद से जागेगा. लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Dec 7, 2019, 11:07 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड में पुलिस-प्रशासन और आबकारी विभाग कच्ची शराब पर लगाम लगा पाने में नाकाम साबित हो रहा है. गांव में माफिया अभी भी अवैध तरीके से कच्ची शराब का काला कारोबार कर रहे हैं. ताजा मामला दिनारपुर गांव से सामने आया है. यहां आबकारी विभाग ने तीन ड्रम में करीब 600 लीटर कच्ची नष्ट किया है. इसके अलावा पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण को जब्त भी किया है.

नींद से जागा आबकारी विभाग

आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बताया उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिनारपुर के पास नाले पर कच्ची शराब बनाई जा रही है. सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तीन अलग-अलग जगहों पर तीन ड्रमों में 600 किलो लहन बरामद किया. जिससे नष्ट कर दिया गया. मौके से पुलिस को शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए. जिन्हें जब्त कर लिया है.

पढ़ें- देहरादून: 11 साल के छात्र का कमाल, बना डाली हवा से चलने वाली बाइक

रुड़की में इसी साल कच्ची शराब पीने के कारण 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. घटना के बाद उम्मीद की जा रही था कि सोया हुआ पुलिस-प्रशासन और आबकारी विभाग नींद से जागेगा और जिले में चल रहे कच्ची शराब के अवैध धंधे को बंद कराएगा. लेकिन विभाग अभी भी नींद में ही है. शायद यही कारण है कि जिले में अभी कच्ची शराब का धंधा बड़े आराम से चल रहा है. क्योंकि जिस तरह से कच्ची शराब के मामले सामने आ रहे हैं उससे तो यही लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details