उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून परेड ग्राउंड में विजयदशमी कार्यक्रम की धूम, रावण दहन की तैयारी पूरी

By

Published : Oct 5, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 5:35 PM IST

विजयदशमी कार्यक्रम को लेकर देहरादून के परेड मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई है. शाम 5 बजे लंका दहन का कार्यक्रम किया जाएगा. वहीं, शाम 6:10 बजे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला दहन किया जाएगा. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Ravan Dahan program
रावण दहन की तैयारी पूरी

देहरादून: विजयदशमी के मौके पर राजधानी स्थित परेड ग्राउंड में हर साल रावण, कुंभकर्ण और मेघनाध का पुतला दहन किया जाता है. इस बार भी देहरादून में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला दहन करने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.

देहरादून परेड मैदान में लंका दहन और रावण दहन की भव्य तैयारियां पूरी हो चुकी है. पिछले 75 वर्षों से बन्नू बिरादरी रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है. इस बार भी भव्य लंका सहित रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला दहन की तैयारी पूरी कर ली गई है.

कोरोना काल में 2 वर्ष बाद इस बार विजयदशमी कार्यक्रम को पहले से अधिक आकर्षक बनाने की कोशिश की गई है. इस बार रावण का पुतला 65 फुट, कुंभकरण 60 फुट और मेघनाथ का पुतले को 55 फुट का बनाया गया है. वहीं, लंका को भी इस बार पहले से बड़ा बनाया गया है.

परेड ग्राउंड में विजयदशमी कार्यक्रम

देहरादून परेड मैदान में होने वाले लंका और रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी होंगे. आज शाम 5:00 बजे लंका दहन की जाएगी. जिसके बाद 6:10 शाम को रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा. इसके बाद 1 घंटे के लिए ग्रीन पटाखे और आतिशबाजी का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:देवस्थानम बोर्ड के बाद अब तिरुपति बालाजी ट्रस्ट के विरोध में उतरे पुरोहित, दी ये चेतावनी

बन्नू बिरादरी के प्रधान संतोष नागपाल ने कहा इस बार रावण सहित हर सभी पुतले को पांच 5 फीट अधिक ऊंचाई दिया गया है. हरियाणा के पारंपरिक कारीगरों ने पुतलों को भव्यता दी है. इस बार रावण सहित तीनों पुतलों को भव्य बनाने के लिए कागज की जगह सलीन के कपड़े का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही रावण के 10 सिर के साथ ही 10 हाथ भी दिखाए गए हैं. प्रधान नागपाल ने कहा 2 साल बाद भव्य तरीके से इस बार रावण दहन कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इस विजयदशमी कार्यक्रम में लगभग डेढ़ लाख दर्शकों के परेड मैदान में आने की उम्मीद है.

देहरादून परेड ग्राउंड में विजयदशमी कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल, पीएसी जवान और सुरक्षा तंत्र की तैनाती की गई है. आज 3:00 बजे के बाद परेड मैदान के चारों ओर का इलाका जीरो जोन घोषित कर दिया गया है. सुरक्षा के दृष्टिगत परेड मैदान से जुड़ने वाले मार्गों को अलग-अलग हिस्सों रूट डायवर्ट किया गया है.

Last Updated : Oct 5, 2022, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details