रुड़की:कोरोना महामारी इस समय देशभर में पैर पसार चुकी है. इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसके लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन से गरीब और असहाय लोगों को तकलीफ न हो, इसके लिए सभी प्रदेश सरकारों की ओर से तीन महीने का राशन, डीलरों को एडवांस में भेज दिया गया है. वहीं, रुड़की से एक मामला सामने आया है. जहां डीलर ने गरीब लोगों को यूनिट के हिसाब से राशन वितरित नहीं किया है.
दरअसल, रुड़की के नगला कुबड़ा गांव में ग्रामीण जब राशन की दुकान पर राशन लेने गए. तो विक्रेता ने ग्रामीणों के साथ अभद्रता की और उन्हें राशन भी नहीं दिया. ग्रामीणों ने बताया कि विक्रेता उन्हें इकाई से कम राशन दे रहा है. साथ ही पैसे भी अधिक ले रहा है. लोगों ने जब मामले की शिकायत ग्राम प्रधान से की तो ग्राम प्रधान ने इसका विरोध किया. बताया जा रहा है कि राशन विक्रेता ने ग्राम प्रधान से भी बदसलूकी की. जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले खाद्य आपूर्ति विभाग के समक्ष उठाया.
ये भी पढ़ें: मजदूरों को नहीं मिला खाना तो पहुंच गए थाने, पुलिस ने तुरंत की मदद