हरिद्वार: रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों के निकलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. राजीव नगर कॉलोनी में एक रैट स्नेक निकलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने स्नेक को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.
हरिद्वार: रिहायशी इलाके में रैट स्नेक मिलने से हड़कंप, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा - वन विभाग हरिद्वार
शहर की राजीव नगर कॉलोनी में एक घर में लगे मछली पकड़ने के जाल में रैट स्नेक फंस गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने स्नेक को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.
स्नेक
पढ़ें:उत्तराखंड: कोरोना की चेन तोड़ने लिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम की संख्या बढ़ाने पर जोर
बता दें कि, आर्य नगर चौक स्थित राजीव नगर कॉलोनी में एक घर में लगे मछली पकड़ने के जाल में रैट स्नेक फंस गया. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम ने स्नेक को रेस्क्यू कर जगल में छोड़ा. मकान स्वामी का कहना है कि उनके घर में सांप घुस गया था. जिसके बाद उनके द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गई थी.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:37 PM IST