रुड़की: जीवनदीप आश्रम में चल रहे गुरु पूर्णिमा महोत्सव में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कुछ लोग देश का माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं. धर्म और समुदाय के नाम पर लोगों को लड़ाने का कार्य कर देश की एकता को कमजोर करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा शुक्रवार मुस्लिमों की इबादत का दिन है, लेकिन कुछ शैतान लोगों ने शुक्रवार को पत्थरवार में बदल दिया.
उन्होंने कहा कुछ लोग देश के संविधान से खेल रहे हैं. ऐसे में मुस्लिम समुदाय के संगठनों के सामने चुनौती है. वह सामने आकर केवल घोर निन्दा न करें बल्कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करवानी चाहिए. इसके साथ ही तन से सर जुदा नारा गैर इस्लामिक, गैर सामाजिक और गैर संवैधानिक है. ऐसे लोगों पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने मजहब पर चले लेकिन दूसरे धर्म और आस्था में किसी प्रकार की बाधा को उत्पन्न न करे.