हरिद्वारः उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक दल अभी से ही तैयारियों में जुट गए हैं. इन सबके बीच राष्ट्रीय लोकदल ने भी उत्तराखंड में चुनावी ताल ठोक दी है. हालांकि पार्टी अभी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी ये तय नहीं है. हरिद्वार में आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सरकार को किसान और युवाओं का विरोधी बताया है.
उत्तराखंड में अभी तक मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच चुनावी टक्कर देखने को मिली है. इस बार आम आदमी पार्टी की दस्तक के बाद चुनाव दिलचस्प होने वाला है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव त्रिकोणीय होने के आसार हैं. इन सबके बीच राष्ट्रीय लोकदल ने उत्तराखंड में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इतना ही नहीं लोकदल ने चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही है.