लक्सरःहरिद्वार के लक्सर विधानसभा में रविवार को राष्ट्रीय जन लोक पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन किया. शक्ति प्रदर्शन में काफी भीड़ नजर आई. इस दौरान राष्ट्रीय जन लोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम के तहत पार्टी ने लक्सर विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
शेर सिंह राणा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में युवाओं को रोजगार नहीं मिला और महंगाई का दंश देश की जनता झेल रही है. उन्होंने साफ तौर पर यह भी कहा कि अगर जनता का प्यार उनके प्रत्याशी को मिला और वह यहां से विधायक बने तो हर घर में रोजगार दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी जीती तो युवाओं को उनकी शिक्षा के आधार पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
वहीं, राष्ट्रीय जन लोक पार्टी के लक्सर प्रत्याशी अजय वर्मा ने कहा कि आज हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं, जिनका वह तहे दिल से शुक्रगुजार हैं. उन्होंने कहा कि अगर जनता उनको विधायक चुनती है तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे और लक्सर की दशा बदल जाएगी.