उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: छापेमारी में केमिकल स्टोर से मिले वन्यजीवों के अंग, आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के चौक बाजार स्थित केमिकल स्टोर पर वन प्रभाग ने छापेमारी में दुर्लभ वन्यजीवों के अंग बरामद किए हैं. वन प्रभाग ने कैमिकल स्टोर के मालिक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी ह8ै.

केमिकल स्टोर से दुर्लभ वन्यजीवों के अंग बरामद
केमिकल स्टोर से दुर्लभ वन्यजीवों के अंग बरामद

By

Published : Jul 2, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 1:45 PM IST

हरिद्वार:देर शाम ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के चौक बाजार स्थित गुप्ता केमिकल स्टोर पर वन प्रभाग ने छापेमारी की. इस दौरान वन प्रभाव को केमिकल स्टोर से दुर्लभ वन्यजीवों के अंग बरामद किए है. मामले में वन प्रभाग ने केमिकल स्टोर के मालिक अनुराग गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही वन प्रभाग इस मामले की जांच में जुट गया है.

छापेमारी में केमिकल स्टोर से मिले वन्यजीवों के अंग.

वन प्रभाग के मुताबिक लंबे समय से केमिकल स्टोर पर दुर्लभ प्रजाति के वनजीवों के अंग मिलने की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद वन प्रभाग ने पूरी प्लानिंग के तहत छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान केमिकल स्टोर से सांप की केचुली, हत्था जोड़ी 2 अदद, इंद्रजाल 2 अदद, सेही कांटा 22 अदद और अन्य कई अंग बरामद किए. वन प्रभाग मामले में केमिकल स्टोर के मालिक अनुराग गुप्ता को किया गिरफ्तार आगे की कार्रवाई में जुटी है.

पढ़ें-कोरोना पर नियंत्रण के बाद होगी भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार : नीति आयोग

वहीं हरिद्वार वन प्रभाग की ओर से जीवों की तस्करी रोकने के दावे किए जाते रहे हैं. ऐसे में केमिकल स्टोर पर भारी मात्रा में वन्यजावों के अंग मिलना वन प्रभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Last Updated : Jul 2, 2020, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details