उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर तीन बच्चों की मां के साथ दुष्कर्म, आरोपी पहले खा चुका है जेल की हवा - कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तनवार

हरिद्वार में तीन बच्चों की मां के साथ रेप का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि एक युवक ने नौकरी का झांसा दिया फिर नशीला पदार्थ खिलाकर उसका रेप किया. युवक उसके आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. जिसे महिला छुड़ाकर लाई थी.

Kotwali Ranipur
कोतवाली रानीपुर

By

Published : Sep 8, 2022, 8:04 PM IST

हरिद्वारःउत्तराखंड में लड़कियों औरमहिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां एक युवक ने पहले तो महिला को नौकरी का झांसा दिया, फिर बर्थडे के बहाने पर उसके घर गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी आबरू लूट ली. इतना ही नहीं आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो भी खींच ली. आरोप है कि युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से सोने के आभूषण और नकदी ले लिए और फरार हो गया. वहीं, कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि वो अपनी पति से 11 सालों से अलग रह रही हैं. उसके तीन बच्चे हैं. दो साल पहले वो नौकरी की तलाश में थी, तभी उसकी पहचानविशाल कुमार निवासी हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर से हुई. विशाल ने नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाते हुए उसका मोबाइल नंबर ले लिया. विशाल उससे मोबाइल पर नौकरी दिलाने के बहाने बाते करने लगा, इस बीच दोनों के बीच दोस्ती हो गई.

आरोप है कि विशाल बीते साल 28 अगस्त को उसके घर पर पहुंचा. उस वक्त बच्चे स्कूल गए हुए थे. विशाल ने उससे बायोडाटा मांगा और फिर जन्मदिन के बहाने नशीली मिठाई खिला दी. जब वो अचेत पड़ी तो विशाल ने उसके साथ दुष्कर्म (Haridwar Rape with woman) किया, फिर अश्लील वीडियो और फोटो ले लिए. जिसके आधार पर उसको ब्लैकमेल करने लगा. साथ ही उसका यौन शोषण करने लगा. इसी दौरान विशाल चोरी के मामले में जेल चला गया.
ये भी पढ़ेंःकोटद्वार में फेरीवाले ने नाबालिग लड़की का किया रेप, पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा

वहीं, पीड़िता ने बताया कि विशाल ने जेल से छुड़ाने पर उससे शादी करने और अश्लील वीडियो व फोटो को डिलीट करने का वादा किया था, लेकिन जेल से बाहर आते ही अश्लील वीडियो व फोटो के बल पर दोबारा दुष्कर्म करने लगा. इसी बीच विशाल उसके सोने के कुंडल व बालियां और 20 हजार की नगदी लेकर फरार हो गया. महिला का आरोप है कि उसने काफी समय तक विशाल की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

आखिर में पीड़िता ने अपनी आपबीती कोतवाली रानीपुर पहुंच पुलिस को बताई, लेकिन पुलिस ने भी आरोपी को पकड़ने के बजाय उसी को डांट फटकार कर कोतवाली से चलता कर दिया. उसने इस संबंध में कई बार कोतवाली पहुंच पुलिसकर्मियों से मुकदमा दर्ज करने की बात कही, लेकिन जब थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तनवार (Kotwali Ranipur Incharge Ramesh Tanwar) ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंःपहाड़ी इलाकों से लड़कियों की तस्करी चिंताजनक, स्पा और मसाज सेंटर के लिए जल्द लागू होंगे नियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details