रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ रेप और उसका अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. आरोपी पेशे से वैल्डिंग मिस्त्री है. आरोप है कि आरोपी नाबालिग को बार-बार अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे जबरदस्ती शरीरिक संबंध बना रहा था. आखिर में परेशान होकर पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. पीड़िता के पिता ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता के पिता ने पुलिस को जो तहरीर दी है, उसके मुताबिक उनकी नाबालिग बेटी स्कूल जाती है. आरोप है कि एक दिन आरोपी सोहलपुर गांव निवासी दानिश, जो वैल्डिंग का काम करता है, उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ एक होटल में ले गया, जहां आरोपी ने पहले तो उनकी नाबालिग बेटी के साथ रेप किया और फिर उसका अश्लील वीडियो भी बनाया. साथ ही कुछ फोटो भी ली.
पढ़ें-दिल्ली के करन का शव गंगा में मिला, 22 अप्रैल को त्रिवेणी घाट से हुआ था लापता