उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Haridwar rape accused arrested

हरिद्वार में नाबालिग को बहला-फुसलाकर रेप करने का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Haridwar
हरिद्वार रानीपुर कोतवाली

By

Published : Mar 11, 2022, 12:23 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे बहला-फुसलाकर होटल में ले गया, जहां उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है युवक का नाबालिग से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान वह नाबालिग को बहला-फुसलाकर होटल में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी, परिजनों ने जिसके बाद पुलिस में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत मिलने पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें-रुड़की में दोमुंहा सांप के साथ छह तस्कर गिरफ्तार, ऋषिकेश में चोरी का खुलासा

होटल संचालक भी अब निशाने पर:जिस होटल में लड़की ने दुष्कर्म होने की बात पुलिस को बताई है अब पुलिस उस होटल मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने होटल में कमरा लेते हुए दोनों का पहचान पत्र जमा कराया था या नहीं. अगर कराया था तो होटल मालिक ने लड़की की उम्र क्यों नहीं देखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details