हरिद्वार:जिले में अपराधियों के हौसले इस वजह से बुलंद हो रहे हैं क्योंकि थाने कोतवाली में भी पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आलम ये है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज नहीं कर रही है. ऐसे ही एक चेन लूट के मामले में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एसपी सिटी से मिली फटकार के बाद आखिरकार मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के नई धीरवाली निवासी रवि आनंद 14 सितंबर की शाम को सात बजे बैंक में कार्यरत अपनी माता को लेकर घर आ रहे थे. इस दौरान धीरवाली के पास महिला बैंककर्मी के गले से बाइक सवार युवकों ने सोने की चेन लूट ली थी. बाइक सवार लुटेरों ने चेहरे पर काले रंग का फुल हेलमेट पहना हुआ था. रवि ने दोनों को बैरियर नंबर पांच तक जाते हुए भी देखा था. इसके बाद रवि ने इस मामले में रानीपुर कोतवाली में शिकायत दी थी. मगर, रानीपुर पुलिस ने चेन लूट की घटना का मुकदमा दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा.