उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अश्लील वीडियो बनाकर युवती का रेप किया, आरोपी मां-बेटे सहित फूफा पर भी मुकदमा दर्ज - युवती के साथ जबरदस्ती

हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने (filed a rape case) और फिर धोखे से शादी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की मां और फूफा को भी आरोपी बनाया (rape case against mother and son) है. क्योंकि आरोपी युवक के फूफा ने भी युवती के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 5, 2022, 8:24 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड की बेटी के साथ दिल्ली एनसीआर में घिनौना कृत्य किया गया. यहां असलहे की नोंक पर युवक ने युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया (filed a rape case). मामला हरियाणा के गुरुग्राम में दर्ज किया गया था, लेकिन शुरुआती घटनास्थल हरिद्वार का होने के चलते गुरुग्राम पुलिस ने मामला हरिद्वार की रानीपुर कोवताली को ट्रांसफर कर दिया है.

रानीपुर कोतवाली ने आरोपी युवक, उसकी मां और फूफा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया (rape case against mother and son) है. हालांकि अभीतक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती ने गुरुग्राम पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी का नाम कपिल सिंह पुत्र अनिल निवासी गांव श्यामपुर कांगड़ी है.
पढ़ें-पतंजलि की महिला कर्मचारियों से चलती बस में मारपीट और छेड़छाड़, जांच में जुटी पुलिस

आरोप है कि कपिल सिंह अक्सर स्कूल आते-जाते समय उसे परेशान किया करता था. युवती ने परिजनों ने आरोपी युवक के परिजनों को इसकी बात की शिकायत भी की थी, लेकिन उन्होंने अपने बेटे को नहीं समझाया और उसी का साथ दिया.

आरोप है कि उसके बाद भी युवक उसे परेशान करता रहा और साल 2019 में उसे घर पर अकेला पाकर पिस्टल की नोंक पर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली. इसके बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी का जब भी मन करता वो उसकी साथ जबरन संबंध बनाता.

आरोप है कि आरोपी ने अपने फूफा मनोज चौहान से भी मुलाकात कराई, जिसके बाद फूफा ने भी 2019 में उसके साथ जबरदस्ती करनी चाही. युवती की शिकायत के मुताबिक इसी साल वह गुरुग्राम में अपनी बहन के घर चली गई. वहीं मई महीने में कपिल भी गुरुग्राम पहुंच गया और डरा कर उसे होटल के कमरे में ले गया, जहां उसने फिर से उसकी अस्मत लूटी.
पढ़ें-भगवानपुर में पैसों के लिए हुई थी नितिन की हत्या, मां सहित तीन बेटे गिरफ्तार

आरोप है कि इसके बाद आरोप कपिल का हौसला बढ़ता गया. जुलाई में वो पीड़िता को गाजियाबाद यूपी ले गया, जहां उसका फूफा मौजूद था. यहां आरोपी और उसके फूफा ने जबरदस्ती कुछ कागजात पर उसके साइन करा दिए और शादी होने की बात कही. आरोप है कि तब भी फूफा ने उसके साथ जबरदस्ती करनी चाही.

अगसत माह में फिर से गुरुग्राम पहुंचे कपिल ने उसे होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया और नौ नवंबर को कपिल सिंह की मां सुनीता ने मोबाइल फोन पर संपर्क कर उसे कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन दिल्ली बुलाया, जहां पहुंचने पर जबरन कार में बैठाकर हरिद्वार ले जाने लगे, लेकिन वह जैसे तैसे बच निकली. गुरुग्राम पुलिस ने प्रारंभिक घटनास्थल हरिद्वार का होने के चलते केस यहां ट्रांसफर कर दिया. कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details