हरिद्वार/रामनगरःवैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए एक बार फिर देशव्यापी लॉकडाउन की समय सीमा को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है. इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. हरिद्वार और रामनगर की जनता ने भी प्रतिक्रिया देते हुए इस फैसले को देशहित में बताया है.
ईटीवी भारत की टीम ने आगामी 3 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन पर हरिद्वारकी जनता की प्रतिक्रिया जानी. इस दौरान ज्यादातर ने पीएम मोदी के इस आह्वान का समर्थन किया. लोगों का कहना है कि यह फैसला देशहित के लिए लिया गया है. ऐसे में जनता की जान को सुरक्षित रखने के लिए इस फैसले का समर्थन करते हैं.