हरिद्वार:जिला कारागार में चल रही रामलीला मंचन के कार्यक्रम के दौरान धनुष यज्ञ के बाद भगवान राम की बारात का आयोजन हुआ. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कैदी जमकर थिरके. बारात जिला कारागार में तपस्थली से प्रारंभ होकर एकलव्य बेरिंग तक निकाली गई. जिसमें सभी कैदियों ने प्रतिभाग किया. वहीं, पहली बार हरिद्वार जिला कारागार में रामलीला का मंचन किया गया.
हरिद्वार में जिला कारागार में बैंड बाजों के साथ निकली श्रीराम की बारात, जमकर थिरके कैदी - haridwar mata sita swayamvar news
जिला कारागार में चल रही रामलीला का मंचन किया गया. धनुष यज्ञ के बाद भगवान राम की बारात का आयोजन हुआ. बारात में बैंड बाजों की धुन पर कैदी जमकर थिरके.
![हरिद्वार में जिला कारागार में बैंड बाजों के साथ निकली श्रीराम की बारात, जमकर थिरके कैदी haridwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13331471-780-13331471-1634014777541.jpg)
हरिद्वार जिला कारागार
राम बारात में जमकर थिरके कैदी.
पढ़ें-देहरादून: ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करते दिखे 'रावण'
जेल अधीक्षक ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से कैदियों में आपसी मेल-जोल भी बढ़ रहा है. इसके साथ-साथ ही कैदियों के चेहरे पर मुस्कान भी देखने को मिल रही है. रामलीला के मंचन में कैदी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.
Last Updated : Oct 12, 2021, 12:38 PM IST