उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में जिला कारागार में बैंड बाजों के साथ निकली श्रीराम की बारात, जमकर थिरके कैदी

जिला कारागार में चल रही रामलीला का मंचन किया गया. धनुष यज्ञ के बाद भगवान राम की बारात का आयोजन हुआ. बारात में बैंड बाजों की धुन पर कैदी जमकर थिरके.

haridwar
हरिद्वार जिला कारागार

By

Published : Oct 12, 2021, 10:35 AM IST

Updated : Oct 12, 2021, 12:38 PM IST

हरिद्वार:जिला कारागार में चल रही रामलीला मंचन के कार्यक्रम के दौरान धनुष यज्ञ के बाद भगवान राम की बारात का आयोजन हुआ. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कैदी जमकर थिरके. बारात जिला कारागार में तपस्थली से प्रारंभ होकर एकलव्य बेरिंग तक निकाली गई. जिसमें सभी कैदियों ने प्रतिभाग किया. वहीं, पहली बार हरिद्वार जिला कारागार में रामलीला का मंचन किया गया.

राम बारात में जमकर थिरके कैदी.
हरिद्वार जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि जेल में चल रही रामलीला में सीता स्वयंवर का मंचन किया गया. बारात जिला कारागार में तपस्थली से प्रारंभ होकर एकलव्य बेरिंग तक निकाली गई. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कैदी जमकर थिरके.

पढ़ें-देहरादून: ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करते दिखे 'रावण'

जेल अधीक्षक ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से कैदियों में आपसी मेल-जोल भी बढ़ रहा है. इसके साथ-साथ ही कैदियों के चेहरे पर मुस्कान भी देखने को मिल रही है. रामलीला के मंचन में कैदी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.

Last Updated : Oct 12, 2021, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details