लक्सर: श्री सनातन धर्मसभा रामलीला कमेटी द्वारा आर्य समाज रोड स्थित रामलीला मैदान में भगवान गणेश और मां काली की भव्य नगर शोभा यात्रा के साथ रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया. रामलीला मंचन की शुरुआत आरबीएनएस शुगर मिल प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग और उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने किया. गणेश वंदना के बाद शिव पार्वती संवाद, नारद मोह और रावण जन्म की लीलाओं का मंचन मथुरा से आए कलाकारों द्वारा राजीव चतुर्वेदी के निर्देशन में किया गया.
सभी अतिथियों ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. भगवान राम प्रत्येक हिदू के दिलों में रहते हैं. आज के लोग भगवान राम के आदर्शाें से विमुख होते जा रहे हैं. जिससे समाज में अपराध बढ़ रहे हैं. भगवान राम के आदर्श जीवन को लोग अपनी जीवन शैली से जोड़ें तो समाज में सुख और शांति कायम होगी. वहीं, कमेटी के प्रधान पवन दुबे ने कहा कि रामलीला कमेटी सरकार और जिला प्रशासन द्वारा सभी गाइडलाइनों को ध्यान में रखकर कार्य करेगी.
युवा रामलीला कमेटी के संरक्षक राहुल अग्रवाल ने कहा कि इस समय लक्सर क्षेत्र बाढ़ से ग्रस्त है, लेकिन फिर भी युवाओं का हौसला कम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि रामलीला का भव्य आयोजन श्री रामलीला कमेटी द्वारा धूमधाम से कराया जा रहा है, जो कि 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर चलेगी.