उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार महाकुंभ: दीवारों पर चित्र बनाकर दिखाई जाएगी रामलीला

सरकार और प्रशासन जोर-शोर से हरिद्वार महाकुंभ की तैयारियों में जुटा हुआ है. यही कारण है कि मेलाधिकारी रोज महाकुंभ के निर्माण कार्यों को निरीक्षण कर रहे हैं ताकि समय से सभी कामों को पूरा किया जा सकें.

हरिद्वार कुंभ
हरिद्वार कुंभ

By

Published : Dec 19, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 3:41 PM IST

हरिद्वार: अगले साल हरिद्वार में लगने वाले महाकुंभ मेले में श्रद्धालु दीवार पर पूरी रामलीला का दर्शन भी कर सकेंगे. अलकनंदा होटल के सामने हाईवे किनारे बनी दीवार पर बीइंग भगीरथ संस्था 45 चित्र बनाने जा रही है. इस चित्रों के माध्यम से रामलीला के सभी पाठों का मंचन किया जा रहा है. खास बात ये है कि इस दीवार के किनारे बनाये गए रास्ते को राम पथ नाम दिया गया है.

महाकुंभ में दिखाई जाएगी रामलीला.

2021 कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी जोरों पर है. कई स्थानों को रंग रोगन के माध्यम से सजाया जा रहा है. कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को एक दीवार पर चित्रों के द्वारा पूरी रामलीला भी देखने को मिलेगी. बीइंग भगीरथ संस्था के प्रमुख शिखर पालीवाल ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा सेवाभाव से पूरी रामलीला के मंचन के लिए कुल 45 चित्र इस दीवार पर बनाये जा रहे है. हर चित्र में रामजन्म, राम वनवास, सूर्पनखा, सीता हरण, रावण वध और भरत मिलाप जैसे सभी पात्रों को दर्शाए जाने का प्रयास किया है.

इसका उद्देश्य यही है कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही आमजन भी रामलीला के महत्व को समझ सकें. वहीं, इसकी पेंटिंग के लिए देश के कई स्थानों के आर्टिस्ट बुलाये गए हैं, लेकिन इसमें ज्यादातर स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है.

आईजी कुंभ और मेलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मेलाधिकारी दीपक रावत निरीक्षण करते हुए.

शनिवार को कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत और आईजी मेला संजय गुंज्याल ने अस्थायी पुलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण रखने के लिए जाने-आने के लिए अलग-अलग अस्थायी पुल बन बनाने के निर्देश दिए हैं. कुंभ स्नान में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसकी विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए. आस्था पथ के निकट घाट के सौंदर्यीकरण करने, दिव्यागों की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखने जाने का आदेश भी अधिकारियों को दिया गया है. हाईवे और चंडी टापू को जोड़ने के लिए पुल भी बनाया जाएगा.

Last Updated : Dec 20, 2020, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details