रुड़की:उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी गठन के बाद कांग्रेसियों में घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस के एक गुट ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर भेदभाव का आरोप लगाया है. किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार वालिया का कहना है कि कार्यकारिणी के गठन में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है. जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. वहीं, उन्होंने पूरे मामले को पार्टी हाईकमान से अवगत कराने की बात कही है.
बुधवार को कांग्रेसी नेता हरपाल त्यागी के आवास पर किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार वालिया और हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन राव शेर मोहम्मद ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा गठित की गई कार्यकारिणी चुनाव में रोड़ा बनेगी.