उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश कार्यकारिणी गठन पर कांग्रेस में रार, प्रीतम सिंह पर लगा भेदभाव का आरोप

किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार वालिया ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा गठित की गई कार्यकारिणी चुनाव में रोड़ा बनेगी.

roorkee news
प्रदेश कार्यकारिणी गठन पर कांग्रेस में रार

By

Published : Jan 29, 2020, 8:30 PM IST

रुड़की:उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी गठन के बाद कांग्रेसियों में घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस के एक गुट ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर भेदभाव का आरोप लगाया है. किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार वालिया का कहना है कि कार्यकारिणी के गठन में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है. जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. वहीं, उन्होंने पूरे मामले को पार्टी हाईकमान से अवगत कराने की बात कही है.

प्रदेश कार्यकारिणी की गठन के बाद कांग्रेसियों में रार.

बुधवार को कांग्रेसी नेता हरपाल त्यागी के आवास पर किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार वालिया और हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन राव शेर मोहम्मद ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा गठित की गई कार्यकारिणी चुनाव में रोड़ा बनेगी.

ये भी पढ़ेंःशिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- उद्योग बने शिक्षा विभाग को सुधारने का किया प्रयास

उन्होंने कहा पार्टी में निष्ठावान और सीनियर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. जिससे चुनाव को मजबूती के साथ लड़ा जा सके. साथ ही कांग्रेस इस चुनाव में अपना परचम लहराने में कामयाब हो सके. वहीं, उन्होंने कहा पार्टी हाईकमान से मिलकर पूरे मामले को अवगत कराया जाएगा. साथ ही सीनियर कार्यकर्ताओं को संगठन में जगह दी जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details