लक्सर: हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखंड युवा राज्य है. 24वें वर्ष में प्रवेश कर उत्तराखंड पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र है. आज पूरे विश्व की नजरें उत्तराखंड पर लगी हुई हैं. रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं.
दीवाली मेले में शामिल हुए निशंक: राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लक्सर के जमदग्नि पब्लिक स्कूल में आयोजित दीवाली मेला के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद निशंक बतौर मुख्य शामिल हुए. उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना का दिन प्रदेशवासियों के लिए उत्सव का दिवस है. इस दिन उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था. निशंक ने कहा कि उत्तराखंड राज्य युवा राज्य है तथा पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र है. आज पूरे विश्व की नजरें उत्तराखंड पर लगी हैं.
हरिद्वार को उत्तराखंड में शामिल कराने का लिया क्रेडिट: उन्होंने हरिद्वार जिले को उत्तराखंड में शामिल कराने में निशंक ने अपनी अहम भूमिका बताई. निशंक ने कहा कि भारत पहले विश्व गुरु था. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश फिर से विश्व गुरु बनने जा रहा है. हरिद्वार सांसद ने कहा कि बच्चे विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हैं. शिक्षक बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को उभार कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें.
बच्चों से लक्ष्य निर्धारित करने की अपील: रमेश पोखरियाल निशंक ने नई शिक्षा नीति की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. थीम वसुधैव कुटुंबकम का उदाहरण देते उन्होंने कहा कि जी-20 की भी यही थीम है. उन्होंने कहा कि बच्चे केवल किताबी शिक्षा तक सीमित न रहें. वह अपनी रुचि के अनुसार नए प्रयोग करें और उन प्रयोगों से सीख कर स्वयं को बेहतर बनाने का प्रयास करें. छात्र-छात्राओ को किस क्षेत्र में जाना है, वह अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करें और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें. उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल देश का भविष्य हैं. इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र रहे.
दीवाली मेले में ये लोग रहे मौजूद: इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक ओमप्रकाश जमदग्नि, मोंटफोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी के प्रबंधक जसवीर सिंह बसेड़ा, गोपाल अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य मनीष चौधरी, ब्लॉक प्रमुख हर्ष कुमार दौलत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग, देवेंद्र चौधरी, संजीव पुंडीर, श्यामवीर सैनी, शिवम त्यागी समेत बड़ी संख्या में अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: लक्सर के होली क्रॉस स्कूल में फहराया जाएगा 110 फीट ऊंचा तिरंगा, चार नवंबर को है वार्षिकोत्सव