हरिद्वार: रसोई गैस सिलेंडर के दामों की गई बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने आज 2 मार्च को प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान कांग्रेस ने सरकार पर गैस सिलेंडर के बढ़ाए गए दामों को वापस लेने के लिए दबाव भी बनाया है. कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार से बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कटाक्ष किया.
रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जिन्होंने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, उन्होंने गरीबों को ही हटा दिया था. लेकिन आज केंद्र की मोदी सरकार गरीबों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है. केंद्र सरकार की कई योजनाएं ऐसी हैं, जिसमें कई परिवार लाभान्वित हो रहे हैं. चाहे वह फ्री गैस कनेक्शन हो या फिर या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना. इतना ही नहीं फ्री विद्युत कनेक्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बांटे जा रहे हैं. बीजेपी की सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेंडे के साथ कार्य करती है.
ये भी पढ़ेंःCongress Protest: LPG के बढ़े दामों पर कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार का पुतला फूंका