उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैंपियन-देशराज विवाद पर बोले निशंक- दोनों के बीच गलतफहमी, संभाल लेंगे - हरिद्वार न्यूज

हरिद्वार संसदीय सीट के बीजेपी उम्मीदवार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने दोनों विधायकों के बीच चल रहे विवाद पर बोलते हुए कहा कि विधायकों के बीच कोई गलतफहमी हो गई है. दोनों विधायक उनके हैं, वो उन्हें संभाल लेंगे, लेकिन ये चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है.

बीजेपी उम्मीदवार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक रैली

By

Published : Apr 2, 2019, 11:39 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 12:05 PM IST

हरिद्वारःचुनावी सीजन में बीजेपी के दो विधायकों में चल रहा विवाद पार्टी के लिए मुसीबत बना हुआ है. बीजेपी की तमाम कोशिशों के बावजूद झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. उधर, हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने इसे विधायकों के बीच हुई गलतफहमी बताया है.


निशंक ने दोनों विधायकों के बीच चल रहे विवाद पर कहा कि विधायकों के बीच कोई गलतफहमी हो गई है. दोनों विधायक उनके हैं, वो उन्हें संभाल लेंगे, लेकिन ये चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है.

बीजेपी उम्मीदवार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक रैली

ये भी पढे़ंः4 करोड़ की लालच में गवां दिए 25 लाख, लकी ड्रा के नाम पर दिल्ली से विदेशी करते थे ऐसे काम

वहीं, डॉ. निशंक ने कहा कि 2014 में मोदी की हवा थी, इस बार मोदी की आंधी है. सभी विपक्षी पार्टी अपनी पार्टियों को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा, आप जैसी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता अपने पार्टियां छोड़कर बीजेपी का साथ गे रहे हैं. इस बीजेपी पांचों सीटों पर जीत हासिल करेगी.

Last Updated : Apr 3, 2019, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details