हरिद्वार: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी समेत पार्टी के कई नेताओं ने जाने से इंकार कर दिया है. अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है, लेकिन कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी ने इसे एक राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया है. इसीलिए उन्होंने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है. वहीं अब बीजेपी ने कांग्रेस को लपेटना शुरू कर दिया है. हरिद्वार से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार करके कांग्रेस खुद को पूरा खत्म करना चाहती है.
सांसद निशंक ने यहां तक कहा कि वे कांग्रेस पर ज्यादा टिप्पणी करना उचित नहीं समझते हैं, क्योंकि देश के लोग ही उन्हें जवाब दे रहे हैं. कार्यक्रम में न जाकर बची खुची कांग्रेस खुद को पूरा खत्म करना चाहती है. सांसद निशंक ने कहा कि राम तो सबके हैं, राम को किसी से क्या आपत्ति होनी चाहिए.
पढ़ें-पीएम मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुरू किया 11 दिन का अनुष्ठान, ऑडियो शेयर किया