उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार सांसद निशंक ने करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास, गरीबों को बांटे चेक

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 21, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 9:52 PM IST

Ramesh Pokhriyal Nishank reached Laksar सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक लक्सर पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर हरिद्वार सांसद ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को उनके अभियाने की चाबी सौंपी, साथ ही गरीबों को चेक बांटे.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार सांसद निशंक ने करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

हरिद्वार: लक्सर विकासखंड में समीक्षा बैठक और लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सांसद रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. बीजेपी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर उनका अभिवादन किया. इस दौरान सांसद ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास कार्य योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक पहुंचे लक्सर

गर्भवती महिलाओं को बांटी गई महालक्ष्मी किट:कार्यक्रम में गरीबों को चेक वितरण कर गर्भवती महिलाओं को बाल विकास परियोजना द्वारा महालक्ष्मी किट भी दी. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को उनके आवासों की चाबी सौंपी गई. इसी बीच अपने घर के मालिक बनने पर लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली. सांसद द्वारा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किए जाने पर क्षेत्र के लोगों ने उनका आभार प्रकट किया और गरीबों की मदद के लिए बांटे गए चेक से उनके चेहरे पर खुशी देखी गई.

रमेश पोखरिया निशंक ने करोड़ों की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

शहीद स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि:सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि आज गांव-गांव में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरा रहा है. हर वर्ग आज महसूस करता है कि बीजेपी उनकी सरकार है. उन्होंने कहा कि जो आज तक कोई नहीं कर सका, उसे भाजपा सरकार ने किया है.
ये भी पढ़ें:थलीसैंण में 3 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, जयहरीखाल चौपाल में सचिव के सामने खुली विकास की पोल!

बाबा अंबेडकर का सपना पूरा कर रहे पीएम मोदी:सांसद ने कहा कि एक नारा था 'बाबा तेरा मिशन अधूरा नरेंद्र मोदी करेंगे पूरा' यानी जो मिशन बाबा अंबेडकर का था. उस मिशन को आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:CM धामी ने हरिद्वार को दी 120 करोड़ की सौगात, PM आवास योजना के 528 लाभार्थियों को सौंपी फ्लैट की चाबी

Last Updated : Oct 21, 2023, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details