उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निशंक ने लक्सर में किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, कांग्रेस को बताया डूबता जहाज

चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद निशंक ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताया है.

निशंक ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज

By

Published : Apr 1, 2019, 4:09 AM IST

Updated : Apr 1, 2019, 4:19 AM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने इलाके में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में निशंक ने रविवार को हरिद्वार के लक्सर में भी चुनाव कार्यालय खोल दिया है. इस मौके पर निशंक के साथ विधायक संजय गुप्ता समेत बीजेपी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

निशंक ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज

पढ़े- गंगा जी की रक्षा के लिए मदन मोहन मालवीय ने बनाई थी ये संस्था, कई बार अंग्रेजों को सिखाया सबक

चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद निशंक ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताया है. इसके साथ ही महागठबंधन को भानुमति के कुनबे की संज्ञा दी है. इस मौके निशंक ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि इस वक्त पूरा देश मोदीमय चुका है.

निशंक ने कहा कि हरिद्वार सीट पर तो एक तरफा बीजेपी और मोदी लहर है. लोग भारी संख्या में दूसरे दलों को छोड़कर बीजपी में शामिल हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी को हर वर्ग हर जाति का सहयोग मिल रहा है.

इस मौके निशंक ने कहा कि इस बार बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी. इसके साथ ही केंद्र में भी बीजेपी की सरकार ही अपना परचम लहराएंगे. निशंक ने कहा कि इस बार भी वे इस सीट को जीतकर मोदी और अमित शाह की झोली में डालकर जनता का मान बढाएंगे. साथ ही लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की.

Last Updated : Apr 1, 2019, 4:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details