हरिद्वार: देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपने अपने घरों में कैद हैं. लोगों का समय अच्छे से कट सके इसके लिए सरकार ने रामानंद सागर के लोकप्रिय और बहुचर्चित रामायण सीरियल का प्रसारण फिर से शुरू कर दिया है. जो दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर सुबह 9 बजे से प्रसारण किया जा रहा है. लोग अपने परिवार के साथ रामायण देख रहे हैं. हरिद्वार में भी कई लोग अपने परिवार के साथ टीवी पर रामायण देखते हुए नजर आए.
लोगों का कहना है कि रामायण का प्रसारण शुरू करना सरकार का एक अच्छा निर्णय है. इससे न सिर्फ समय आसानी से कटेगा बल्कि नई पीढ़ी भी रामचरितमानस से जुड़ सकेगी.