हरिद्वारःविश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की दो दिवसीय बैठक धर्मनगरी हरिद्वार में संपन्न हुई. जिसमें देश विदेश के कई साधु-संतों और विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेताओं ने प्रतिभाग किया. बैठक के समापन के बाद ईटीवी भारत ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार से राम मंदिर निर्माण, धारा 370 और 35A के संदर्भ में बैठक के बाद तय की गई रणनीति पर विस्तार से बात की.
आलोक कुमार ने बताया कि सभी साधु-संतों ने इस बात से संतोष जताया है कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में राम मंदिर के भव्य निर्माण का मुद्दा व्यापकता से उठाया है. साथ ही बैठक में राम मंदिर निर्माण को लेकर कई सालों से चले आ रहे आंदोलन को याद किया गया और यह उम्मीद जताई गई है कि जल्द से जल्द सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए ठोस कदम उठाएगी. आलोक कुमार ने कहा कि सभी साधु-संतों और विश्व हिंदू परिषद को सरकार पर भरोसा है कि जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण होगा.
उन्होंने बताया कि पिछले 70 सालों से राम मंदिर निर्माण का मामला लंबित है ऐसे में इस पर जल्द से जल्द सुनवाई करके फैसला किया जाना चाहिए. आलोक कुमार ने साफ किया कि विश्व हिंदू परिषद और साधु-संतों द्वारा भाजपा को किसी भी प्रकार का राम मंदिर निर्माण को लेकर कोई अल्टीमेटम नहीं दिया गया है.