हरिद्वारःअयोध्या पर फैसला आने के बाद प्रतिक्रियाएं का दौर शुरु हो गया है. साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने इस मामले में सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान को राष्ट्रद्रोह वाला बताया है. उन्होंने कहा है कि ओवैसी भारत और हिंदुओं पर हमेशा निशाना साधते रहते हैं.
महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि अगर ओवैसी को भारत में अच्छा नहीं लगता है तो उन्हें भारत छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए. महंत नरेंद्र गिरी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ओवैसी अगर इस तरह की भाषा का दोबारा इस्तेमाल करेंगे, तो साधु संत समाज और अखाड़ा परिषद इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. साथ ही उन्होंने आपोप लगाया कि ओवैसी हमेशा से हिंदुओं और साधु संतों का अपमान करते आए हैं.
महंत ने कहा है कि अगर ओवैसी को भारत में रहना है तो भारत के संविधान और न्यायपालिका के आदेश का पालन और सम्मान करना ही होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा राम मंदिर बनवाने के पक्ष में थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में ही यह कार्य हुआ है. दोनों यह चाहते थे कि न्यायपालिका के आदेश का सम्मान करते हुए अगर मंदिर का निर्माण हो तो यह सबसे अच्छा रहेगा.
यह भी पढ़ेंः अयोध्या भूमि विवाद पर सर्वसम्मति से फैसला खुशी की बात : पीएम मोदी
उन्होंने कहा है सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद से प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री की प्रतिष्ठा और बढ़ी है. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद सभी राम मंदिर का निर्माण चाहते थे. अब यह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जन आकांक्षा मुहूर्त रूप लेगी.